अंबेडकर नगर, मई 22 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ कस्बे में चार वाहनों के साथ टीनशेड क्षतिग्रस्त करने वाले ट्रेलर के चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दो दिन पूर्व का है। महरुआ थानाध्यक्ष को दिए गए तहरीर में सुरेश कुमार पुत्र रामनरेश का आरोप है कि बीते 19 मई की रात को एक ट्रेलर ने तेज गति से वाहन चलाते समय सड़क के किनारे खड़े चार-चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ टीनशेड में घुस गई। वाहन चालक समेत कई लोगों को चोटें आईं जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नामजद तहरीर पर ट्रेलर के चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...