अंबेडकर नगर, जून 19 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना थाना क्षेत्र के खेमापुर पेट्रोल पंप के पास बीते बुधवार की रात्रि हादसे में मोटरसाइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है। जनपद अयोध्या के गनेशपुर वेशोरा निवासी अरविन्द कुमार यादव उर्फ मन्नू यादव (45) पुत्र रामनाथ यादव बुधवार की देर शाम अपने साले के बेटे को ससुराल छोड़कर घर वापस जा रहे थे। रात्रि लगभग 11 बजे अहिरौली होते हुए जा रहे थे कि खेमापुर पेट्रोल टंकी के पास किसी खड़ी ट्रक में टकरा गए। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल अरविन्द कुमार यादव को स्थानीय लोगों व डायल 112 के सिपाहियों ने तत्काल सीएचसी कटेहरी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्...