अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- जलालपुर। महावीर प्रसाद स्मारक महिला पीजी कालेज आसीपुर की छात्राओं को टैबलेट का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने टैबलेट की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार की इस योजना की सराहना की। वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद आफताब अहमद ने टैबलेट वितरित करते हुए छात्राओं को इसके माध्यम से सकारात्मक ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। छात्राएं टैबलेट पाकर खुशी से झूम उठीं। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य डा.आरजू अब्बास, उप प्रबधक संजीव कुमार वर्मा, प्रवक्ता डॉ अनामिका वर्मा, डॉ अनामिका यादव, दिनेश सिंह, यासिर, अमरजीत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...