अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र से एक पखवारा पूर्व अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने मेडिकल कालेज के पास से बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। टांडा कोतवाली क्षेत्र की एक बालिका बीते 16 जून को नेहरू नगर में एक मांगलिक कार्यक्रम से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था। दौरान विवेचना उप निरीक्षक वन्दना मौर्या को अपहरणकर्ता मोहम्मद इरफान उर्फ मोहम्मद चांद पुत्र अमीरुल्लाह निवासी मोहल्ला छज्जापुर चटोरी गली कोतवाली टांडा का नाम प्रकाश में आया और पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर शाम मेडिकल कालेज सद्दरपुर के पास से महिल...