अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर। टांडा नगर में पांचवी मोहर्रम का जुलूस अपने परम्परागत तरीके से मंगलवार को सायं चार बजे ताजियादार कमेटी के सचिव सैयद रईसुल हसन के आवास से निकल कर रौजे से जनाना अस्पताल हयातगंज होते हुए मीरानपुर होते हए राजा साबह के इमामबाड़े पर समाप्त हुआ। जुलूस की मजलिस को मौलाना मीसम अब्दुल्लापुर अकबरपुर ने इमाम हुसैन की शहादत की मजलिस में तजकरा किया। अंजुमन हैदरिया, अंजुमन सिपाहे हुसैनी, अंजुन अजादारे ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...