अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। जहांगीरगंज विकास खंड क्षेत्र के देवरिया बाजार से कोहड़ा भाट, समडीह, जगदीशपुर कादीपुर जाने वाले संपर्क मार्ग के दोनों तरफ पटरियों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। ऐसे में राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देवरिया बाजार के गिरैया मोड़ से कोहड़ा भाट, समडीह को जाने वाले संपर्क मार्ग जो अभी पिछले साल बना है, के अगल बगल बड़ी संख्या में झाड़ियां उग जाने से राहगीरों को बड़ी समस्या हो रही है। कई बार लोगों को चोट भी लग चुकी है। मार्ग के किनारे सरकारी ट्यूबवेल के बगल में ही एक कुआं है जिसको खुला ही छोड़ दिया गया है, जिसमें कई जानवर गिर चुके हैं। ग्रामीणों ने कुएं की मरम्मत के लिए खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। यदि कुएं को ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। कुछ दिन ...