अंबेडकर नगर, जून 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के सेहरी गांव के निकट चार दिन पूर्व जनपद जौनपुर के युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायायल भेज दिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बीते 15 जून को सेहरी गांव के निकट एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। युवक की पहचान जनपद जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया गांव निवासी अब्दुल रवीश के रूप में हुई थी। सूचना पर पहुंची मृतक रवीश की पत्नी रेहाना बानो ने सत्यम, प्रद्युम्न, धर्मेंद्र और कुछ अज्ञात के विरुद्ध पति की हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिसिया जांच में नामित अभियुक्तगण की घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई। प्रकाश में आये अ...