अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नव चयनित आरक्षी पुलिस कर्मियों की 20 जून से शुरू हो रहे प्रारंभिक प्रशिक्षण (जेटीसी) की तैयारियों का आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए, जिससे आरक्षियों के यहां पहुंचने पर किसी तरह की समस्या न उत्पन्न हो। आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत पुलिस लाइन पहुंच कर कंट्रोल रूम, स्मार्ट क्लासेज, जिम, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बार्बर शॉप का उद्घाटन किया। भोजन, आवासीय व्यवस्थाओं इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...