अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे खेल महोत्सव में जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्या ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भार वर्ग में संदेश प्रथम, अखिलेश द्वितीय, सुंदरम और अरनव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 45 किलोग्राम में अंश प्रथम, अलेक्स द्वितीय, शिवम और शिवाजी राव तृतीय, 50 किलोग्राम में विनोद प्रथम, मोहम्मद अदनान द्वितीय व प्रसून पांडे और विवेक कुमार तृतीय, 55 किलोग्राम भार में आदित्य चौहान प्रथम, शुभा मिश्र द्वितीय, मयंक पटेल और संतोष कुमार तृतीय, 60 किलोग्राम में विजय चौधरी प्रथम, अनमोल द्वितीय, नीरज और कुणाल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 66 किलोग्राम भार में अभय पटेल प्रथ...