अंबेडकर नगर, अगस्त 20 -- अम्बेडकरनगर। राजकीय हाई स्कूल जहांगीरगंज में स्काउट और गाइड के प्रथम व द्वितीय सोपान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण को शुरू हुआ। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को प्रशिक्षक गौरव गोस्वामी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बहु आयामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेवाओं से जुड़ी उपयोगी बातें बताई। प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने स्काउट और गाइड का समाजसेवा के कार्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में विगत वर्ष में प्रथम सोपान का प्रशिक्षण लिए विद्यार्थियों को भी दूसरे सोपान की जानकारी दी गई। शिक्षक मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप कुमार, शिक्षिका क्षमा पटेल एवं मयंक राय ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...