अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से परीक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीईटी की परीक्षा छह और सात सितंबर सितंबर को दो पालियों में जिले के 21केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पर प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को परीक्षा केंद्रों...