अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर प्रत्येक विद्यालय में पुरातन छात्र परिषद का गठन होगा। विद्यालयों से पढ़कर सफल हुए छात्र छात्राओं का नाम दीवाल पर हमारे गौरव के रूप में दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को करियर गाइडेंस दिया जाएगा। जिले के नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया गया कि विद्यालयों से पढ़े तमाम छात्र छात्रा बड़े-बड़े पदों को सुशोभित कर रहे हैं। यदि ऐसे सफल छात्र छात्रों की सूची बनाकर उनका नाम विद्यालय के दीवाल पर अंकित किया जाए। जिन्हें विद्यालय के गौरव के रूप में रेखांकित किया जाए। बाद में विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन के माध्यम से ऐसे छात्र छात्राओं के विचार बच्चों के बीच प्रस्तुत करने के लिए बुलाएं। इससे न सिर्फ बच्...