अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 5वीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ओपन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज समेत कुल 8 मेडल पर कब्जा किया। खिलाड़ियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 15 से 18 मई तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में जिले के 9 खिलाड़ियों ने कोच रजत मौर्य के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल्ड, तीन सिल्वर व तीन ब्रांज मेडल हासिल किया। इसमें प्रिंस मौर्य व आयुष वर्मा ने गोल्ड मेडल, हिमांशु रंजन, ऐंजल यादव व अंशिका वर्मा ने सिल्वर मेडल, जबकि प्रियांशी सिंह, दर्पण माथुर व सत्यम कुमार...