अंबेडकर नगर, सितम्बर 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के हर ब्लाक में स्क्रीनिंग आउटरीच कैंप का आयोजन हो रहा है। कैम्प बीते आठ सितंबर से लग रहा है। कैंप ऐसे गांवों में लग रहा है, जिसमें टीबी केस की संख्या अधिक है। कैंप में उच्च जोखिम वाले, संवेदनशील तथा टीबी के लक्षण वाले सभी लोगों की क्षय रोग की जांच की जा रही है। जांच के बलगम की, सीबी नाट की तथा एक्सरे हो रहा है। साथ ही मधुमेह व उच्च रक्तचाप की भी जांच की जा रही है। कैंप में चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, एसटीएस, सीएचओ, आशा संगिनी, एएनएम, आशा सभी के जरिए जांच कर दवा दी जा रही है। जलालपुर के भाऊकुआ, भीटी में हीडी पकड़िया, अकबरपुर में बनगांव, जहागीरगंज के देवरिया बुजुर्ग, कटेहरी के औरंगनगर में कुल 434 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 4226 लोगों का स्...