अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- जहांगीरगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज परिसर से ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो रैली निकली गई। रैली को उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में काफी संख्या में छात्र व अभिभावक शामिल हुए। मम्मी पापा भूल न जाना, सबसे पहले नाम लिखाना व पढ़ी-लिखी नारी, घर-घर की उजियारी समेत कई अन्य नारों के साथ रैली जहांगीरगंज, गोल्हईपुर, सिंहपुर, पुरानी बाजार में भ्रमण के बाद विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे, सीएचसी अधीक्षक डॉ उदय चंद यादव, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक शुभम यादव, नितिन चौधरी, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश सिंह, सभासद बालगोविंद त्रिपाठी, हरि प्रसाद चतुर्वेदी, शांतिभूषण पांडे, अजय पांडे, रामकेवल यादव, प्रधानाध...