अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में मॉडल यूथ ग्राम सभा का आयोजन हुआ। प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अफजलपुर दुखराम कनौजिया, सचिव राजेंद्र कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी आंकेत कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के आठवीं से लेकर 11वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। भारत सरकार की पहल युवाओं को स्थानीय शासन से जोड़ने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। छात्रों को ग्राम सभा की भूमिकाओं जिसमें सरपंच और सचिव का अनुकरण करने और गांव की समस्याओं पर चर्चा करने का मौका देती है। मॉडल युवा ग्राम सभा का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ बड़े...