अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को जल्द ही राज्य और जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के हाथों दो मेधावी सम्मानित होंगे जबकि जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रथम पांच स्थान बनाने वाले नौ-नौ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यूपी बोर्ड 2025 की हाईस्कूल की परीक्षा में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पुरनपुर की छात्रा अदिति सिंह जबकि इंटरमीडिएट में डॉ अशोक कुमार स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर की छात्रा सक्षम तिवारी ने जनपद में टॉप किया है। दोनों ही छात्राओं ने राज्य स्तर की मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया है। जल्द ही राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले की दो मेधावी विद्यार्थियों अदिति सिंह और सक्ष...