अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर। जिले में जमीन के नाम पर ठगी चरम पर है। जिम्मेदार मौन बने हुए हैं सरकार का पीड़ितों से कोई लेना देना नहीं है। ये बातें सामाजिक न्याय प्रहरी के प्रदेश संयोजक बालमुकुंद धुरिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद कही। धुरिया ने कहा कि जिले में सामंती उत्पीड़न बढ़ा है लेकिन सरकार और प्रशासन सिर्फ एक खास जाति के लोगों की बात सुन रही है। इसके खिलाफ संगठन जिले में जन जागरण चलाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...