अंबेडकर नगर, सितम्बर 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी का निरंतर खुलासा हो रहा है। अब एक उर्दू शिक्षक की ओर से उम्र में फर्जीवाड़ा का शिक्षक की नौकरी करने का खुलासा हुआ है। उसके साथ एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अरूसा आजमपुर शिक्षा क्षेत्र बसखारी के सहायक अध्यापक अब्दुल नईम खान को निलंबित कर दिया है। दरअसल टांडा तहसील के बृजेश प्रजापति ने शिकायत किया था अब्दुल नईम खान की ओर से फर्जी और कूट रचित अभिलेखों के आधार पर शिक्षक बन शिक्षण कार्य कर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी बसखारी की जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई। शिकायत सही पाया गया। स्पष्टीकरण में अब्दुल नईम ने साफ जवाब भी नहीं दिया। सही जन्मतिथि 14 नवंबर 1972 के स्थान पर 14 नवंबर...