अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेनपुर में स्थित जनसेवा केंद्र में करीब एक पखवारा पूर्व हुई लूटकांड के बाद फरार चल रहे दूसरे मुख्य अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और 8200 रुपए नगदी बरामद हुआ है। भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर बाजार में 15 दिन पूर्व जन सेवा केंद्र में हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया था। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एक अन्य आरोपी शिवम पांडे पुत्र अभिमन्यु पांडे निवासी भीटी सराय थाना बीकापुर जनपद अयोध्या फरार चल रहा था, जिसे रविवार को करीब 1.30 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भीटी हैदरगंज मार्ग पर उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भगाने का प्रयास कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने...