अंबेडकर नगर, मई 22 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ सरेराह छेड़छाड़ के मामले में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय छात्रा मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही थी तभी मनबढ़ शोहदों ने सरेराह उसे रोक लिया और छात्रा को अकेला पाकर उसे घेर लिया और अश्लील टिप्पणियां करने लगे। आरोपी सुरजीत ने छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़खानी की। शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। स्कूल पहुंच कर छात्रा ने स्कूल के हेड मास्टर व बाद में पिता को पूरी घटना बतायी। पीड़िता के पिता ने युवक सुरजीत, जगदीश, वीरेंद्र व नवनीत निवासीगण रामपुर दुबे थाना मालीपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य न...