अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- जलालपुर। नगर के उर्दू बाजार स्थित दरोगा चौक से मौलाना मोहम्मद रजा मशरकैन की मजलिस के बाद छठी मोहर्रम का जुलूस बरामद हुआ। इसके पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का बलिदान महज एक जाति व धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए था। अंजुमन रजा-ए-हुसैन नई बाजार व अंजुमन फिदा-ए-हुसैन नीमतल, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद, अंजुमन इमामिया नगपुर ने नौहा ख्वानी की। वहीं नगर के वाजिदपुर में मोहम्मद अली के आवास से मातमी जुलूस निकला, जो देर रात बाबा शाह फरीद के आस्ताने पर समाप्त हुआ। इस मौके पर इजहारुल हसन, मोहम्मद सादिक, शाहिद अब्बास, वजीर हसन, गुलाम मेंहदी, जावेद हैदर, जफर अब्बास, अली अहमद व अन्य मौजूद रहे। वहीं जाफराबाद स्थित मासूमिया इमाम बाड़े में मौलाना अशफाक हुसैन ने मजलिस को खिताब किया। इ...