अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के फखरपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण के साथ तीन लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह होने पर गांव में खलबली मच गई। चोरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। फखरपुर निवासी राम भारत पुत्र राम दिवाकर के घर बीते रविवार को बेटी की शादी थी। बेटी की विदाई के बाद पूरा परिवार सोमवार की रात सोया हुआ था। इसी बीच चोरों ने घर की दीवार फांद कर घर में घुस गए। शादी में शामिल होने के लिए आई बहु-बेटियों के जेवर के अलावां घर में तीन लाख रुपए नगदी भी था जिसे लेकर चोर फरार हो गए। मंगलवार को चोरी की घटना की जानकारी होने पर परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई। चोरों ने अपने साथ ले ...