अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार ने अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित अवध मेडिकल स्टोर के सटर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में आरोपी छज्जापुर निवासी अहमद हुसैन उर्फ नानू पुत्र अब्दुल अजीज की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मोहम्मद अहमद के मेडिकल स्टोर का ताला बीते नौ सितम्बर की रात को तोड़कर चोर पांच हजार रुपए नगदी उठा ले जाने के साथ सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया था। मामला अज्ञात में दर्ज हुआ और दौरान विवेचना आरोपी अहमद हुसैन उर्फ नानू का नाम प्रकाश में आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...