अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर। यातायात पुलिस कर्मियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 95 वाहनों का चालान करने के साथ ही एक वाहन चालक से एक हजार रुपये का शमन शुल्क जमा कराया। चालकों से आह्वान किया कि सड़क पर चलते समय नियमों की अनदेखी कतई न करे। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। उधर यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चालकों क़ो यातायात से जुड़ी जरूरी जानकारी भी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...