अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भीटी तहसील क्षेत्र के चनहा चौराहे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 16 फिट ऊंची भव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी/पूर्व सांसद हरिओम पांडेय ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल, एसपी केशव कुमार और सीडीओ आनंद शुक्ल की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के सहयोग से चनहा चौराहे पर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। यह प्रतिमा न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगी, बल्कि चौराहे के समग्र सौंदर्यीकरण से क्षेत्र की छवि में भी उल्लेखनीय निखार आएगा। चौराहे पर प्रतिमा की स्थापना एवं सौंदर्यीकरण का समस्त कार्य उत्तर प्रदेश...