अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आसोपुर घाट पर घाघरा नदी के किनारे रविवार को गाय का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि गौकशी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने के कारण गौकशों के हौसले बुलंद हैं। सीओ टांडा ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। रविवार की सुबह करंट लगने से एक बंदर की मौत होने पर बजरंग दल के जिला संयोजक आलोक चौरसिया, जिला सह संयोजक योगेश जायसवाल, नगर संयोजक सुमित गुप्त, गुड्डू कसौधन, रवि साहू, राकेश सोनकर उसका अंतिम संस्कार करने आसोपुर घाट पर गए थे। उसके अंतिम संस्कार के समय में ही घाघरा नदी के किनारे एक गौवंश का कटा हुआ सिर दिखाई पड़ा। बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर अलीगं...