अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर। जिले के विधि कॉलेजों के विधि छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोगाम एक जून से 30 जून तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर के तत्वावधान में होगा। एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विधि कॉलेजों के विधि छात्र/छात्राएं जो पांच वर्षीय अथवा तीन वर्षीय विधि पाठ्यक्रम में अध्यनरत हैं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कालेज के विभागाध्यक्ष के अनुशंसा/नामांकन पत्र के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर में व्यक्गित रूप से उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से 25 मई तक प्रेषित करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...