अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- अम्बेडकरनगर। साइबर जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नगर ग्रिफिन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं को टेलीग्राम/व्हाट्सएप/इन्स्टाग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसा कमाएं जैसे लुभावने अफवाहों से बचने, क्रिप्टो करेन्सी/बिट्क्वाईन में पैसे इन्वेस्ट करने पर तीन गुना व उससे अधिक लाभ कमाने, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ओटीपी व बैंक खाता किसी को शेयर न करने, फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर पुत्र/पुत्री को किसी मुकदमें में फसाने का डर दिखाकर रुपए जमा करने तथा किसी अनजान व्यक्ति से व्हाट्सएप आडियो और वीडियो कालिंग में सावधानी बरतने की सलाह दी गई। धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर काल करने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...