अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर। जनपद के सभी गोशालाओं पर बुधवार को गो सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी गोवंशों को गलाघोटू रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। सीडीओ के निर्देश के क्रम में टीम गठित कर सभी चिकित्सालयों द्वारा वृहद पैमाने पर गलाघोटू से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य सम्पन्न किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरविन्द कुमार सिंह ने विकास खंड बसखारी के उमरापुर मीनापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण कर गोवंशों के बेहतर देखभाल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पशु चिकित्साधिकारी डा. कृष्णा तिवारी, पंचायत सचिव, स्वयं सहायकता समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गोवंशों को गुड़, केला व हराचारा खिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...