अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गैर इरादतन हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता कौशिक ने खारिज कर दी। मामला दो माह पूर्व सम्मनपुर थाना क्षेत्र का है। जल्लापुर मसेढ़ा गांव में लोकेश गुप्ता को बीते माह 16 अप्रैल को घर के बगल आरसीसी रोड पर पटक कर लोहे के राड से शिवम वर्मा, सतीश वर्मा, मनीष वर्मा एवं राजू वर्मा ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीर चोट आने के चलते उनकी मौत हो गई। सत्र न्यायालय में आरोपी शिवम वर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार की जमानत अर्जी पर डीजीसी क्रिमिनल गोविन्द श्रीवास्व ने विरोध किया जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपने मुवक्किल के 20 अप्रैल से जेल में निरुद्ध होने समेत कई तर्क दिए। अपराध की गम्भीरता के दृष्टिगत जिला जज ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी शिवम वर्मा की जमानत अर्जी खारिज कर दी...