अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- सद्दरपुर। बीते काफी समय से न्यायालय से चल रहे गैंगस्टर एक्ट के मामले में एनबीडब्लू जारी होने के बाद भी फरार चल रहे अभियुक्त को कोतवाली टांडा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। टांडा कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला हयातगंज निवासी अयान खान उर्फ रिंकू पुत्र माशूक आलम काफी समय से गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था। रविवार को दोपहर मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार राय व हमराही सिपाही विकास कुशवाहा ने उसके हयातगंज स्थित घर से उसे धर दबोचा। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...