अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी जन कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे। लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें लाभ दिलाया जाए। यह आदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने भीटी विकास ख्ंाड के हीड़ी पकड़िया में आयोजित जन चौपाल में अधिकारियों को दिए हैं। चौपाल में प्रभारी मंत्री ने ग्राम वासियों से केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में काई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। पात्र लाभार्थियों की ...