अंबेडकर नगर, जुलाई 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आमतौर पर पुलिस के नाम लेने पर लोगों के मन में नाकारात्मक विचार आते हैं। चर्चा में पुलिस को अमानवीय व्यवहार करने वाला बताया जाता है। इसके विपरीत यातायात निरीक्षक की चर्चा उनके मानवीय संवेदना की हो रही है। रविवार को बीच सड़क पर एक बुर्जुग अचानक गिर पड़े। ट्रैफिक प्रभारी जयबहादुर यादव, सिपाही अंकुश चौधरी व अन्य सिपाहियों ने बुर्जुग को तत्काल उठाया और निकट की दुकान पर बैठाया। साथ ही जलपान कराया। गिरने से बुर्जुग करीब 80 साल के विद्याधर दूबे निवासी तमसा मार्ग मीरानपुर को चोट भी लग गई। इलाज कराकर घर तक पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...