अंबेडकर नगर, जून 25 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। सारनाथ लुंबनी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर न्योरी के पास एनएच कर्मियों की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा होने की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए एनएच कर्मियों ने खुदी हुई सड़क को दुरुस्त कर दिया। नागरिकों ने इसके लिए हिंदुस्तान को धन्यवाद दिया है। कर्मियों की बड़ी लापरवाही एनएच 233 पर देखने को मिल रही थी। यहां पर लगभग एक हफ्ते से न्योरी चौक से लगभग पांच सौ मीटर पश्चिम स्थित पेट्रोल पंप के सामने उत्तरी लेन पर सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया था। खोदी गई सड़क से सरिया भी निकला था और बड़े बड़े पत्थर भी। रात को कौन कहे दिन में भी चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन खुदी हुई सड़क पर होकर जब गुजरते थे तो उनका संतुलन बिगड़ जा रहा था। खुदी हुई सड़क पर तमाम दोपहिया वाहन सवार पिछले एक हफ्ते में गिरकर घायल हो चुके ...