अंबेडकर नगर, जून 19 -- दुलहुपुर। घर से कोचिंग के लिए निकली नाबालिग छात्रा गायब हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की मां ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गुरुवार को सुबह पांच बजे जलालपुर स्थित एक कोचिंग पर पढ़ने के लिए निकली, मगर शाम तक वापस नहीं लौटी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...