अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- इंदईपुर, संवाददाता। विकास खंड बसखारी क्षेत्र की साधन सहकारी समितियां किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही हैं। मौजूदा समय में समितियों से डीएपी नदारद है। डीएपी की अनुपलब्धता के चलते किसानों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। बसखारी विकास क्षेत्र के बसखारी प्रथम, बजदहिया पाईपुर, बसहियां, बरही मोहनपुर, दौलतपुर हाजलपट्टी, अजमेरी बादशाहपुर, तुरसमपुर तिलकारपुर, तरौली मुबारकपुर, सिंहपुर साधन सहकारी समिति व सहकारी संघ को मिलाकर 10 समितियां संचालित हो रही हैं। मेढ़ी सुलेमपुर में नई समिति चालू है। मौजूदा समय में बजदहियां पाईपुर समिति का संचालन बंद है। रबी की फसल की बुवाई का मध्यावधि समय चल रहा है और किसान डीएपी के लिए समितियों का चक्कर लगा रहा है, लेकिन किसी भी समिति पर डीएपी उर्वरक उपलब्ध नहीं है। मजबूरन किसानों को सम...