अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपरम कॉलोनी में किशोरी, तो कटरिया सम्मनपुर गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से दोनों ही परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुरम कॉलोनी निवासी माया वर्मा (17) पुत्री हरदेव वर्मा बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद परिवार का कोई सदस्य कमरे के सामने से गुजरा, तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गया। माया का शव दुपट्टे के सहारे छत से लटक रहा था। परिजनों ने उसे नीचे उतारा और सांस चलने की उम्मीद में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ इसी कोतवाली क्षेत्र के कटरिय...