अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- अम्बेडकरनगर। पशुओं के चिकित्सा के लिए पशु पालन विभाग की तरफ से अकूत धन खर्च कर भले ही पशु सेवा केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन यहां जिले में संचालित दर्जनभर पशु सेवा केन्द्र को अभी तक अपना निजी भवन नहीं नसीब हो सका है। जर्जर व किराए के भवनों में संचालित ये केन्द्र बदहाली का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में यहां केन्द्र पर पशुधन प्रसार अधिकारियों को पशुओं के उपचार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पशुपालन विभाग की तरफ से पशुओं की चिकित्सा सुविधा के लिए जिले के विभिन्न आंचलों में कुल 23 पशु सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इसमें एक दर्जन केन्द्र ऐसे हैं जिन्हें अभी तक निजी भवन नहीं नसीब हो सका है। ये केन्द्र या तो किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं या पंचात भवन में चल रहे हैं। किराए के भवनों में चल रहे इन केन्द्रों पर...