अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कार्यों में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने अकबरपुर विकासखंड के दो सफाई कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों को ही अकबरपुर विकासखंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। अकबरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ज्ञानपुर में तैनात सफाई कर्मचारी मुमताज अली के संबंध में शिकायत की गई थी की ग्राम पंचायत में सफाई का काम नहीं कर रहे हैं। इसके संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जिला पंचायत अधिकारी ने उनको सस्पेंड करते अकबरपुर विकास खंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया। वहीं अकबरपुर विकास खंड के ही अशरफपुर पचाउख में राज बहादुर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ आरोप है पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जब ग्राम पंचायत में फा...