अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगपुर गांव में एक युवक का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक राजगीर का काम करता था। नगपुर के भुलापुर मुहल्ला निवासी अरविंद कुमार (35) पुत्र मटरू मंगलवार की रात रोज की तरह अपने बिना दरवाजे के कमरे में सोने गया था। बुधवार की सुबह परिजनों ने देखा कि उसका शव साड़ी के फंदे से घर की छत पर लगे हुक के सहारे लटक रहा था, जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे फंदे से उतार कर चिकित्सक के यहां ले जाने लगे, तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की मानें तो युवक घर की दीवार पर बने...