अंबेडकर नगर, सितम्बर 20 -- अम्बेडकरनगर संवाददाता। शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने प्रतिभागी शिक्षक और शिक्षक और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य और प्रशिक्षण के दौरान बताये गए तौर तरीकों को किस तरह से बच्चों के बीच कक्षाओं में प्रयोग किया जाना है उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। एआरपी संजय पांडेय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और शिक्षिकाओं को संदर्शिका के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदर्भदाता सौरभ बाबू, लालजी वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...