अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर। आलापुर, जलालपुर एवं भीटी तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के बाद जल्दबाजी में बगैर समुचित सुविधाओं के संचालन करने के विरोध में बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार से क्रमिक अनशन शुरू करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सचिव विशाल कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं को यह आश्वासन दिया गया था कि केवल नए मुकदमें ही ग्राम न्यायालय में देखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्रमिक अनशन के चलते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत भी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...