अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 में इन्स्पायर अवार्ड 'मानक' योजनान्तर्गत कक्षा छह से 12 तक में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया 15 जून से दिनांक 15 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। इस बार कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को इंस्पायर अवार्ड में शामिल करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा पत्र जारी किया गया है। भारत सरकार ने पत्र द्वारा योजना के पात्रता मानदंड में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार वर्ष 2025-26 से कक्षा छह से 12 में पढ़ने वाले छात्र/छात्रायें नवाचार, विचार प्रस्तुत कर सकेंगे। इन्स्पायर मानक योजना के अन्तर्गत पंजीकृत विद्यालय प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अपने विद्यालय से पांच सर्वश्रेष्ठ...