अंबेडकर नगर, मई 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला कारागार मरैला में निरुद्ध बंदियों के व्यायाम के लिए ओपन जिम बनकर तैयार हो गया है। विधिक साक्षरता शिविर को पूर्व एडीजे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने जेल का निरीक्षण कर ओपन जिम को देखा और आवश्यक निर्देश जेल प्रशासन को दिए। एडीजे ने नवनिर्मित ओपन जिम का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिम से बंदियों का स्वास्थ्य और भी बेहतर रहेगा। भीषण गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त पंखें की व्यवस्था, बंदियों के खानपान में विशेष ध्यान देने के साथ शुद्ध ठंडे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए एडीजे ने बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण भी मौके पर किया। शिविर में एडीजे ने कहा कि बीएनएसएस 479 से सम्बन्धित कोई भी विचाराधीन बंदी जिसकी जमानत न्यायालय से ...