अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं और शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, लेकिन अभी तक जिले में शायद ही किसी विद्यालय में इस आदेश का अनुपालन किया गया है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में ऑनलाइन उपस्थिति छात्र छात्राओं की दर्ज करना मुमकिन नहीं है। इससे पढ़ाई लिखाई पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। माध्यमिक विद्यालयों मे आनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू की गयी है।इसके लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है और विद्यालय की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की गयी है जिसके माध्यम से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं और शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रथम पीरियड में परिषद की साइट के होम पेज पर उपलब्...