अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर। एसपी केशव कुमार ने पुलिस कार्यालय में पीड़ितों की फरियाद सुनी। फरियादियों ने एक एक कर अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखी। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। एसपी ने कई थाना प्रभारियों को फोन कर समस्या निस्तारण न होने का कारण भी पूछा। कहा कि थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को बेहतर ढंग से सुनाया जाए। साथ में अच्छे ढंग से उसका निस्तारण भी कराएं, जिससे पीड़ितों को दौड़ लगाने को विवश न होना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...