अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर में चार दिन पूर्व एकतरफा प्रेम में दीपांजलि की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी खुशीराम अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहा भी नहीं बरामद कर पाई है। मामले में अभी तक एक आरोपी संदीप यादव को ही झुलसे अवस्था में गिरफ्तार किया जा सका है, जिसका इलाज पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना में फरार खुशीराम के अलावां असलहा उपलब्ध कराने वाले के शामिल होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि पुलिस सीडीआर व अन्य तकनीकी उपकरण के सहारे घटना में शामिल लोगों की जानकारी के लिए जुटी हुई है। हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर निवासिनी दीपांजलि (20) पुत्री पारसनाथ मौर्य को बीते 17 अप्रैल की देर शाम को गांव के ही खुशीराम पुत्र दी...