अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- अम्बेडकरनगर। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट व नोडल अधिकारी मोहन कुमार ने अपर जिला जज तथा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। नोडल अधिकारी ने 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटीगेशन के वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि अभी प्रर्याप्त समय है ऐसे में बैंक एवं दूर संचार कम्पनी बीएसएनएल के अधिकारी तैयारी से शुरू कर दें जिससे अधिक से अधिक ऋणी लोगों को लाभान्वित किया जा सके। वादकारियों को ससमय नोटिस दिया जाए जिससे वादकारी सुलह-समझौते के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण करा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...