अंबेडकर नगर, मई 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में रविवार को गैर जनपद से आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस पर मारपीट व गोली चलाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करने का प्रयास किया, परंतु परिजन व ग्रामीण पकड़े गए आरोपी को वापस लाने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच दो महिला के घायल होने की बात भी सामने आई। अयोध्या जनपद के तारुन थाना से चोरी के आरोप में शाहपुर फिरोजपुर गांव निवासी सुक्खू व रोशन को पकड़ने के लिए पुलिस गांव में पहुंची तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। आई टीम ने किसी तरह से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और साथ लेकर निकल गई, जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया। आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों की पिटाई कर दी थी, जिससे एक महिला सु...